सोनीपत/बागपत। सोनीपत की पीएनडीटी (Pre-Natal Diagnostic Techniques) टीम ने पुलिस के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश के बागपत क्षेत्र के खेकड़ा स्थित एक मकान में अवैध रूप से चल रहे लिंग जांच सेंटर का भंडाफोड़ किया है। टीम ने मौके से एक दलाल और अल्ट्रासाउंड संचालक को गिरफ्तार कर उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया है। पीएम मोदी के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सोनीपत की पीएनडीटी टीम साकार कर रही है और बेटियों को कोख में मारने वाले और अवैध रूप से लिंग जांच करने वाले गिरोह का लगातार पर्दाफाश करने में जुटी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के बागपत के खेकड़ा क्षेत्र में टीम ने अवैध रूप से लिंग जांच कर रहे एक दलाल रोहित व संचालक बाबू लाल को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले की जानकारी देते हुए सोनीपत पीएनडीटी टीम के हेड डॉक्टर आदर्श शर्मा ने बताया कि हमें सूचना मिली रही थी कि खेकड़ा में लिंग जांच का अवैध धंध चलाया जा रहा है। हमने फर्जी ग्राहक बनाकर रोहित के पास भेजा तो उसने बाबूलाल से सम्पर्क किया और बाद में गिरोह का पर्दाफाश किया। ये लोग 20 हजार में कोख में भू्रण की हत्या का सौदा करते थे। इनसे 16 हजार रुपए कैश भी बरामद किए हैं।