गुरुग्राम। हरियाणा में बहुत चौकाने वाला मामला सामने है। साइबर सिटी गुरुग्राम में में कुछ युवक ऐसी गुपचुप वारदात को अंजाम दे रहे हैं जो किसी की भी जान पर भारी पड़ सकती है। ये 12वीं पास युवक झोलाछाप डॉक्टर बन लोगों को दवाइयां दे रहे हैं। ये युकव मेडिकल स्टोर पर रहते हैं और लोगों से परेशानी पूछ कर उन्हें दवा देते रहते हैं।
स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना मिली कि बादशाहपुर इलाके में दो मेडिकल स्टोर पर ये लोग मौजूद हैं और लोगों को दवाएं दे रहे हैं। इस पर दो दवा दुकानों पर छापा मारा गया। यहां से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से गर्भपत के एमटीपी किट मौजूद थे जो वे लोगों को बेच रहे थे। साथ ही उसको इस्तेमाल करने का तरीका भी बता रहे थे। पकड़े गए दोनों ही लोग 12वीं पास निकले। अब बादशाहपुर थाने में दो अलग अलग एफआईआर दर्ज की गई हैं जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के अनुसार सोहना रोड के पास स्थित मुस्कान मेडिकल स्टोर पर ऐसे लोगों की शिकायत मिली थी। जिसके बाद सीएमओ ने एक टीम बनाई और इसके लिए एक गर्भवती महिला को भी साथ लिया। महिला को पांच सौ व सौ रुपये का नोट दिया गया जिसका नंबर पहले ही नोट कर लिया गया था। इसके बाद महिला दुकान पर पहुंची और गर्भपात करवाने की बात कही। इस पर खालिद नामक युवक ने उससे 6 सौ रुपये लेकर गर्भपात करवाने का किट दे दिया। साथ ही महिला को किट को यूज करने का तरीका भी समझाया।
इसके बाद महिला का इशारा मिलने पर टीम वहां पहुंची और उससे नोट लेकर जांच की. साथ ही गर्भपात की किट भी बरामद की गई। टीम ने जब उसकी योग्यता पूछी तो उसने बताया कि वो 12वीं पास है और पिछले 3 सालों से मेडिकल स्टोर पर दवाएं बेचने का काम कर रहा है। मेडिकल स्टोर का रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट मोहम्मद रफीक बताया गया, जो स्टोर पर मौजूद नहीं था।
ऐसा ही एक और मामला सामने आया जिसमें फाजिलपुर गांव स्थित दिव्या मेडिकोज पर अवैध तौर पर 800 रुपये में मेडिकल किट बेची जा रही थी। यहां भी टीम ने वही तरीका अपनाया और आरोपी संदीप कुमार जाल में फंस गया। संदीप कुमार ने भी बताया कि वो 12वीं पास ही है. वहीं फॉर्मासिस्ट लाइसेंस एक महिला के नाम पर था। जांच के दौरान ये पता चला कि सोहना का राहुल उसे ये किट देता है. यहां पर तीन लोगों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया।