यूनिकेम फार्मास्यूटिकल अमेरिकी बाजार से हाई बीपी के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली दवा वापस लेने जा रही है।
इसकी जानकारी अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने रिपोर्ट में सामने आई है। यूएसडीएफ की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी मुंबई स्थित यूनिकेम लैबोरेट्रीज उत्पाद मिश्रण के कारण क्लोनिडाइन हाइड्रोक्लोराइड की बोतल वापस ले रही है ।
वापस ले लिया है इन दवाओं में क्लोनिडाइन हाइड्रोक्लोराइड 0.3 मिलीग्राम की 100 गोलियों की बोतल में पाई गई है।
यह दवाएं गोवा स्थित यूनिकेमलाब लिमिटेड में बनाया गया है जिससे न्यूजर्सी स्थित यूनिकेम फार्मास्यूटिकल द्वारा अमेरिकी बाजार में भेजा गया था।