नई दिल्ली। धमनियों से हो रहे रक्त प्रवाह में गड़बड़ी या उसमें आई सिकुडऩ की निगरानी के लिए ‘स्मार्ट स्टेंट’ बनाया गया है। इसकी मदद से हार्ट अटैक से बचा जा सकेगा। स्टेंट धातु या प्लास्टिक से बना होता है जिसे सिकुड़ी हुई रक्तवाहिनियों में प्रवेश कराया जाता है ताकि वह फैली रहें और रक्त संचरण सुचारु बना रहे। यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिटिश कोलंबिया के वैज्ञानिकों ने अब मेडिकल-ग्रेड स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल कर स्मार्ट स्टेंट तैयार किया है। यह किसी छोटे एंटीना की तरह काम करता है।
रक्त प्रवाह की निगरानी के लिए इसमें एक माइक्रो सेंसर का भी इस्तेमाल किया गया है। स्टेंट धमनी से संबंधित डाटा वायरलेस के जरिये रीडर के पास भेजता है, जिससे रक्त संचरण पर निगाह रखी जा सके। वैज्ञानिकों का कहना है कि स्टेंट का इस्तेमाल करने वाले हर तीन में से एक व्यक्ति को रेस्टनोसिस की दिक्कत हो सकती है। इसकी वजह से धमनी फिर सिकुडऩे लगती है। वैज्ञानिकों का कहना है कि रक्त की जांच के लिए सीटी स्कैन या अन्य तरीके के टेस्ट करना मरीजों के लिए असुविधाजनक होता है। स्मार्ट स्टेंट की मदद से डॉक्टर मरीज के स्वास्थ्य की ज्यादा अच्छे से निगरानी कर सही समय पर इलाज शुरू कर सकते हैं।