हिसार। हिसार जिले के हांसी शहर में बगैर अनुमति के चल रहे अस्पतालों में सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग संयुक्त टीम ने वीरवार को एक बार फिर छापेमारी करते हुए बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सीएम फ्लाइंग की टीम ने काली देवी मंदिर रोड पर स्थित रमन अस्पताल में छापा मारा। फर्जी डिग्री पर अस्पताल चलाने के आरोप में डाक्टर को गिरफ्तार कर लिया। अस्पताल से स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 30 तरह के सर्जिकल औजार बरामद किए हैं। वहीं, शहर में छापेमारी की सूचना मिलते ही कई फर्जी डाक्टर अपने क्लीनिक को बंद करके फरार हो गए। मॉडल टाउन में स्थित एक क्लीनिक में छापा मारा, लेकिन डाक्टर पहले ही क्लीनिक बंद कर रफूचक्कर हो चुका था।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग व सीएम फ्लाइंग की टीम ने बीते साल सितंबर में शहर के कई अस्पतालों पर छापेमारी की थी। इस दौरान टीम ने अस्पताल संचालक डाक्टरों की डिग्री को जांच के लिए कब्जे में लिया था। जिनकी जांच करवाने पर कई डिग्री फर्जी मिली। जिसके बाद गुरुवार को सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने शहर में उन अस्पतालों पर छापे मारे जिनके डॉक्टरों की डिग्री फर्जी मिली है। इस दौरान टीम ने कार्रवाई करते हुए रमन अस्पताल के डाक्टर आनंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ड्रग कंट्रोलर डॉ सुरेश चौधरी ने बताया कि डॉक्टर ने जो बीएएमएस की डिग्री पेश की थी वह जांच में फर्जी मिली है और डाक्टर गुरुवार को भी कोई मान्य डिग्री या अस्पताल मंजूर नहीं दिखा पाया। छापेमारी के दौरान अस्पताल में ओपीडी रजिस्टर तक नहीं मिला डॉक्टर धड़ल्ले से प्रैक्टिस कर रहा था। इसके बाद टीम मॉडल टाउन में स्थित मंगलम आरोग्य पीठ नामक अस्पताल में छापा मारा। यह अस्पताल एक घर में ही चलाया जा रहा है, लेकिन छापेमारी की सूचना डॉक्टर के पास पहले ही पहुंच चुकी थी और मौके पर अस्पताल बंद मिला। इस अस्पताल के डॉक्टर की डिग्री भी जांच में गैर मान्यता प्राप्त मिली है।
ड्रग कंट्रोलर डा. सुरेश चौधरी ने बताया कि पिछली बार छापेमारी में जो डिग्री कब्जे में ली गई थी उनकी जांच करवाई गई और उसमें ये फर्जी मिली हैं। अस्पतास से कई प्रकार के इंस्ट्रूमेंट मिले हैं जिन्हें सीज कर लिया गया। अस्पताल को सील नहीं किया गया है।