रोहतक। हाल में वाराणसी में उत्तर प्रदेश कार्डीआलॉजी सोसाययटी इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वार्षिक अधिवेशन में युवा हृदय रोग विशेषज्ञों को सम्मानित किया गया।

इसी समारोह में देश के प्रतिष्ठित संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान से प्रशिक्षित डॉ विनोद सिंगला को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के निर्देशक द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।उन्हें यह सम्मान प्रशिक्षण के दौरान बेहतरीन शैक्षिक योग्यता, अनुसंधान, अनुशासन और रोगियों के प्रति समर्पण के आधार पर दिया गया। प्रदेश के लिए यह गौरव और हर्ष का विषय है कि उकलाना निवासी डॉ विनोद अभी रोहतक के होली हार्ट और सन फ़्लैग ग्लोबल अस्पताल में बतौर वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ दे रहे हैं । इस अवसर पर उन्हें डॉ आदित्य बत्तरा, डॉ विनोद मलिक एवं अन्य सहयोगियों ने बधाई और शुभकामनाएँ दी ।