कोविड-19 ओरल एंटीवायरल उपचार कैंडिडेट निर्मत्रेलविर के जेनेरिक वर्जन के लिए मंजूरी मिल गई है। भारत की प्रमुख जेनेरिक दवा कंपनी हेटेरो ने सोमवार को ऐलान किया है

हेटेरो द्वारा निरमाकॉम के रूप में लॉन्च किए गए कॉम्बी पैक में निर्मत्रेलविर 150 एमजी (2 टैबलेट) और रिटोनावीर 100 एमजी (1 टैबलेट) शामिल होंगी।

यह मंजूरी कंपनी को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन प्रीक्वालिफिकेशन ऑफ मेडिसिन्स प्रोग्राम (डब्ल्यूएचओ पीक्यू) से मिली है।

फाइजर की कोविड-19 ओरल एंटीवायरल दवा ‘पैक्सलोविड’ के जेनेरिक वर्जन के लिए यह पहली प्री-क्वालिफिकेशन है जिसे डब्ल्यूएचओ ने उच्च जोखिम वाले मरीजों के लिए अब तक का सबसे अच्छा चिकित्सीय विकल्प बताया है।

कंपनी ने कहा कि डब्ल्यूएचओ ने अस्पताल में भर्ती उच्च जोखिम, हल्के व मध्यम कोविड-19 मरीजों को निर्मत्रेलविर और रिटोनावीर देने की एक मजबूत सिफारिश की है।