नवांशहर : पंजाब में नशे की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। फिर भी नवा शहर के कई गांव इसके ह़ॉट स्पॉट बने हुए हैं। लोगों का मानना है कि अगर पुलिस इन हॉट-स्पॉट को खत्म कर दे तो जिले में काफी हद तक नशे पर काबू पाया जा सकता है।
नशा तस्करी को रोकने के लिए पुलिस की ओर से 83608-33805 जारी किया गया था। हालांकि यह एक अस्थाई नंबर था। एसएसपी कंवरदीप कौर ने कहा कि नशा तस्करों को पकड़ने के लिए पुलिस की ओर से जारी किए गए फोन नंबरों पर सूचना दी जा सकती है।
नशा तस्करों पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा सूची तैयार की जा रही हैं। इनमें जेल से जमानत पर छूटे तस्करों की भी लिस्टें बनाई जा रही है। पुलिस ने इसपर लगाम लगाने के लिए कई गांवों में सर्च ऑपरेशन भी चलाया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी।
जिले में गांव लंगड़ोया,लखपुर, जब्बोवाल व गढ़शंकर मार्ग पर स्थित गांव नशे के अड्डों के रूप में मशहूर हैं । पुलिस तस्करों को पकड़ने के लिए अकसर अभियान चलाती है। लेकिन उसमें सफलता नहीं मिलती।