सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत में पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं की सप्लाई के आऱोप में होटल संचालक और सप्लायर को गिरफ्तार किया है. पुलिस को होटल के काउंटर से 2400 गोलियां और 42 इंजेक्शन बरामद हुए हैं.
पुलिस का कहना है कि एक होटल में नशीली दवाएं ऱखने की सूचना मिली थी. जानकारी एएसपी और जिला ड्रग कंट्रोलर इंस्पेक्टर को दी गई. इसके बाद वहां छापेमारी के दौरान काउंटर से एक पैकेट में 42 इंजेक्शन औऱ 2400 प्रतिबंधित दवाएं बरामद हुई.
ड्रग कंट्रोलर इंस्पेक्टर ने दवा की जांच करने करने पर पाया कि सभी दवाएं प्रतिबंधित है और एनडीपीएस के अंतर्गत आती है. पुलिस ने प्रतिबंधित दवाएं कब्जे में लेकर आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया था.
बुधवार को दोनों आरोपियों मनींद्र और साहिल को कोर्ट में पेश किया गया. एक दिन की पुलिस रिमांड पर पूछताछ के दौरान आरोपी साहिल के बताया कि वहां उसका अपना मेडिकल स्टोर है. वहीं से वह दवाओं की सप्लाई करता है. आरोपी मनींद्र को न्यायित हिरासत में भेज दिया गया.