सहतवार। होम्योपैथ दवा के केमिकल से शराब बनाने का भंडाफोड़ गया है। बता दें की एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे अभियान के तहत स्थानीय पुलिस ने क्षेत्र के ग्राम छोटकी खोरौली में अर्द्धनिर्मित मकान से छापा मारकर होम्योपैथ दवा के केमिकल से बने 180 एमएल की 220 शीशी व शराब बनाने का समान बरामद किया। सूचना मिलते ही एएसपी संजय कुमार व सीओ बांसडीह अशोक द्विवेदी मौके पर पहुंच गए। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया।
सहतवार थानाध्यक्ष वीरेन्द्र यादव को रविवार को दिन में करीब 12 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि छोटकी खोरौली में सन्तोष मौर्या के अर्द्धनिर्मित मकान में चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब का निर्माण हो रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी और छापा मारा। वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गयी। पुलिस ने दौड़ाकर दो को पकड़ लिया। पूछताछ में उनकी पहचान संतोष मौर्य व अरुण वर्मा के रूप में हुई। मौके से 180 एमएल की 230 शीशी शराब, 150 खाली शीशी व ढक्कन, 30 बोतल होम्योपैथिक दवा केमिकल की खाली शीशी, 250 ग्राम नौसादर, एक किलो यूरिया पानी के बाल्टी, रंग का डिब्बा व शराब बनाने का अन्य सामान बरामद हुआ।