उन्नाव। होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को घर बैठे ही दवा उपलब्ध हो जाएगी। संक्रमित की कॉल पर डॉक्टर भी घर की विजिट करेंगे। इसके लिए जिले में अलग से मेडिकल टीम गठित करेगा। स्वास्थ विभाग ने ऐसे संक्रमितों को घर पर ही आइसोलेट करने की छूट दी है जिनमें कोरोना के प्रारंभिक लक्षण नहीं दिखाई देते हैं। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की अनुमति पर संक्रमित को घर में ही आइसोलेट करा दिया जाता है। ऐसे लोगों को स्वास्थ्य विभाग अब घर पर ही जरूरी दवाएं उपलब्ध कराएगा। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिले के सभी क्षेत्रों में अब मरीजों को पैरासीटामॉल, जिंक, विटामिन-सी, विटामिन-डी-3, काढ़ा आदि जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इसके लिए टीम तैयार की गई है।