जयपुर : कोरोना की तीसरी लहर का प्रसार तेजी से बढ़ रहा है. कोरोना के प्रसार को देखते हुए बाजार में ही होम कोविड की जांच करने वाले किट उपलब्ध है, ऐसे मे इसकी बिक्री भी बहुत तेजी से बड़ गई है.
महामारी कानून के अंतर्गत एक एक मरीज की जानकारी रखना चिकित्सा विभाग की जिम्मेदारी है. ऐसे में इस तरह के किट से संक्रमित मिलने वालों की कोई जानकारी नहीं हो पा रही है.
साथ ही महामारी कानून का माखौल भी उड़ाया जा रहा है. अकेले जयपुर के मेडिकल स्टोर्स पर ही इनकी बिक्री तेजी से बढ़ी है. एक अनुमान के अनुसार रोज 500 से अधिक किट की बिक्री हो रही है.
ऐसे लोगों का रिकॉर्ड न तो मेडिकल स्टोर संचालक रख रहे हैं और न ही विभाग ऐसे किट खरीदने वालों की जानकारी जुटा रहा है.
इनके संक्रमित पाए जाने पर उनके प्रोटोकॉल की निगरानी भी विभाग की नजरों से पूरी तरह दूर है.
राजस्थान औषधि नियंत्रक अजय फाटक ने कहा कि जांच किट का रिकार्ड संधारण करने का प्रावधान नहीं है. अभी बाजार में जो कोविड जांच किट बिक रहे हैं, सीधे मेडिकल स्टोर्स संचालक बल्क में खरीदकर लोगों को बेच रहे हैं.