लखनऊ। लखनऊ के अमीनाबाद की होल सेल दवा मार्केट में अवैध रूप से बिक रही लाखों रुपयों की नशीली दवाइयां जब्त करने का मामला सामने आया है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने अमीनाबाद की मार्केट में छापामारी कर एक लाख 64 हजार रुपए की दवाएं जब्त की हैं। इन दवाओं को सेल-परचेज के बिल के बगैर बेचा जा रहा था। इसके अलावा कई इलाकों में ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन को लेकर भी छापेमारी की गई। जानकारी के अनुसार अमीनाबाद की होल सेल मार्केट में एफएसडीए ने छापेमारी की। इस दौरान भावना और शशि मेडिकल स्टोर पर एक लाख 64 हजार रुपये की दवाओं को जब्त किया गया। मेडिकल स्टोर के मालिक इन दवाओं का सेल-परचेज का बिल नहीं दिखा पाए। ड्रग इंस्पेक्टर रमाशंकर ने बताया कि दोनों मेडिकल स्टोर को तीन दिन के अंदर सेल-परचेज के बिल दिखाने के आदेश दिए गए हैं। अगर वो बिल नहीं दिखा पाए तो सारी दवाएं सीज कर ली जाएंगी। कमीशन की ओर से वेटिनरी ऑक्सीटॉसिन पर पूरी तरह से बैन किया गया है। इसके बाद भी चोरी-छिपे मार्केट, जनरल स्टोर यहां तक कि मेडिकल स्टोर में भी इसे अवैध रूप से बेचा जा रहा है।
वेटिनरी ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन के लिए ठाकुरगंज दूध मंडी के आसपास और गोमती नगर के खरगापुर में अभियान चलाया गया। हालांकि वहां छापेमारी में कुछ नहीं मिला।अगस्त माह में चले अभियान में राजधानी में लगभग दो लाख 77 हजार रुपये के ऑक्सीटॉसिन इंजेक्शन जब्त किए गए। इसमें छह लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी अभी तक जमानत नहीं हो पाई है। सरकार के आदेशानुसार केवल एक ही कंपनी ऑक्सीटॉसिन बनाएगी और उसी से इंजेक्शन खरीदा और बेचा जाएगा।