असम : असम में एक करोड़ रूपये की कफ सिरप पकड़ी गई है। गुवाहाटी शहर की पुलिस ने एक अंतरराज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया ।

जानकारी अनुसार एक ट्रक से एक करोड़ रुपये से अधिक की 20,000 कफ सिरप की बोतलों की खेप जब्त की गई है। हर बोतल की कीमत लगभग 500 रुपए है।

इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ट्रक को गोरचुक इलाके में रोका गया था।

संयुक्त पुलिस आयुक्त पार्थ सारथी महंत ने बताया कि यह खेप पंजाब से मणिपुर ले जाई जा रही थी। । पुलिस ने आऱोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कफ सिरप को जब्त कर लिया गया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।