उत्तराखंड पुलिस ने कार से प्रतिबंधित दवाओं की पांच पेटियां बरामद की हैं। जिसमें लाखों गोलियां बरामद हुई हैं।
ये दवाएं रुड़की में किसी को बेचे जाने की योजना थी। पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी समेत दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
बरामद पेटियों में टरमाडोल टेबलेट के 120 डिब्बे मिले। प्रत्येक डिब्बे में 20 स्ट्रिप थी। पुलिस आरोपी और पेटियों को कोतवाली लाई। वहां गिनती की गई तो 1.20 लाख टैबलेट मिलीं।
गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मुजफ्फरनगर से एक कार में प्रतिबंधित दवा की खेप लाई जा रही है। सूचना पर एसटीएफ निरीक्षक विकास रावत गंगनहर कोतवाली पहुंचे। और रामपुर गांव के पास चेकिंग शुरू दी। इस दौरान एक नीले रंग की कार आती दिखाई दी।
पुलिस को देखकर चालक ने पहले ही कार रोक दी और भागने लगा लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर युवक को पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम कासिफ निवासी खालापारा, मुजफ्फरनगर, उप्र बताया। इसके बाद कार की तलाशी में सीट पर रखी दवा की दो पेटी और तीन पेटी डिग्गी से बरामद हुई।