पानीपत। बबैल रोड स्थित हाली मोहल्ले में क्लीनिक के बाहर डॉक्टर लिखकर कर चार साल से 10वीं पास युवक लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था। 4 साल बाद किसी ने सीएम विंडो पर शिकायत दी। उसके बाद सिविल सर्जन डॉ. डीएन बागड़ी ने टीम गठित कर छापेमारी के लिए भेजा। जब टीम क्लीनिक पर गई तो संदीप रावल मरीजों को दवाई दे रहा था। उसे चिकित्सा संबंधी प्रमाण पत्र नहीं दिखा पाने पर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके क्लीनिक से कई प्रकार की अंग्रेजी दवाइयां और प्रैक्टिस में इस्तेमाल होने वाले औजार मिले। डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. मुनेश गोयल ने बताया कि संदीप रावल ने अपने बयान में कहा है कि वह 3-4 साल से यहां पर प्रैक्टिस कर रहा था। उसने ये दुकान अपनी मां से किराए पर ली है। संदीप बिना किसी मेडिकल डिग्री के खुद को डॉक्टर बताकर लोगों की जिंदगी से खेल रहा था। उसके खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।