कानपुर (उप्र)। बाजार में बिकने वाली दस महंगी दवाइयां सस्ती हो गई हैं। इससे आम जनता को काफी राहत मिलेगी। एनपीपीए ने 10 जरूरी दवाओं के रेट निर्धारित कर दिए हैं। इस कारण इनके रेट में भारी कमी आ गई है। जिन दवाओं को डीपीसीओ (ड्रग प्राइस कंट्रोल आर्डर) में शामिल किया गया है, उनमें एंटीबायोटिक, एल्ब्यूमिन, एंटी रैबीज और डायबिटीज में इस्तेमाल होने वाली महंगी दवाएं शामिल हैं। थोक दवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने बताया कि कई दवाओं के रेट चार गुना तक कम किए गए हैं। अमाक्सीक्लेव एंटीबायोटिक का इस्तेमाल डॉक्टर्स काफी ज्यादा करते हैं,लेकिन यह बाजार में बेहद महंगी मिलती है। इसी तरह से डायबिटीज पेशेंट को दी जाने वाली विल्डागिप्टिन मेटफामर्मिन टैबलेट के रेट भी तीन गुना तक कम हुए हैं। दि फुटकर दवा व्यापार मंडल के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने बताया कि डीपीसीओ में कुल 21 दवाएं शामिल की गई हंै। इसमें कई दवाओं के कांबीनेशन एक हैं, लेकिन उनके एमजी में फर्क है। कई दवाओंं के रेट मौजूदा कीमत से कई गुना तक कम हुए हैं। इससे आम ग्राहक को राहत मिलेगी।
जिन दवाओं के रेट में कटौती की गई है, उनके नाम इस प्रकार हैं- ह्यूमन एल्बुमिन इंजेक्शन 100 एमजी- 5503 रुपए का अब 4795.27 रुपए में मिलेगा। कैल्शियम विटामिन डी थ्री मिथाएकोबालामिन फोलिक एसिड टैबलेट 13.80 रुपए के बजाए11.48 रुपए में, विल्डागिप्टिन मेटफार्मिन कांबीनेशन टैबलेट (इंसुविल-एमजी) 21 रुपए के स्थान पर अब 6.14 रुपए में, विल्डागिप्टिन मेटफार्मिन कांबीनेशन टैबलेट (स्कायमैप फार्मास्यूटिकलल)- 28 रुपए के बजाए 6.24 रुपए में, विल्डागिप्टिन मेटफार्मिन कांबीनेशन टैबलेट 1000 एमजी- 29 रुपए के स्थान पर 6.36 रुपए में, अमाक्सीक्लेव पोटेशियम क्लेवुल्नेट टैबलेट 875 एमजी अब 49 रुपए के बजाए 28 रुपए में, वहीं अमाक्सीक्लेव पोटेशियम क्लेवुल्नेट टैबलेट 250 एमजी 23 रुपए के स्थान पर 15.15 रुपए में और रेबीज ह्यूमन मोनोक्लोनल एंटीबॉडी इंजेक्शन -50 एमजी 1028 रुपए वाला अब 856.65 रुपए में मिलेगा।