लखनऊ। खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) ने गोमतीनगर में शिविर लगाकर फूड सप्लीमेंट का लाइसेंस बनाया। करीब 100 दवा व्यापारियों को लाइसेंस जारी किया गया। दवा व्यापारियों का कहना है कि फूड का लाइसेंस बनवाने के लिए काफी भटकना पड़ रहा था। लखनऊ केमिस्ट एसोसिएशन रिटेल विंग के प्रवक्ता विकास रस्तोगी ने कहा कि मेडिकल स्टोर पर बहुत से फूड सप्लीमेंट की बिक्री होती है। मरीजों की मांग के अनुसार स्टोर पर रखना पड़ता है। इसका लाइसेंस लेने के लिए खासी जद्दोजहद करनी पड़ रही थी। एसोसिएशन की मांग पर विभाग ने शिविर लगाकर लाइसेंस बनाए। इससे दवा कारोबारियों को काफी सहूलियत हुई है। अफसर शैलेंद्र सिंह ने दवा व्यापारियों का लाइसेंस बनाया। इस दौरान एसोसिएशन के अध्यक्ष आदित्य प्रताप सिंह, संजय शोभित मेहरोत्रा, संजीत, संदीप, जसविंदर, आलोक आदि मौजूद रहे।