रांची पुलिस ने नशे का व्यापार करने वाले दो लोगों को गिरप्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 1100 बोतल प्रतिबंधित सिरप और 22 हजार नशीली दवाएं जब्त की है.
पुलिस को इस मामले मे पहले से शिकायत मिल रही थी. SSP ने टीम गठित करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. यह गोदाम बिना लाइसेंस के अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था.
पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी की और वहां से दो कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में रातू के ही रहने वाले सानु कुमार और रौशन कुमार शामिल हैं.
आरोपियों के पास से 1100 बोतल प्रतिबंधित सिरप और 22 हजार टैबलेट जब्त किए गए हैं. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
बरामद की गई दवाओं में जिरेक्स कफ सिरप, वेनरिक्स कफ सिरप की 100-100 ML की बोतलें और स्पैसमो प्रोक्सीवॉन प्लस की 9648 कैप्सूल, नाइट्रोसन टेन की 9000 टैबलेट और विनस्पासमो फोर्ट की 3312 कैप्सूल शामिल है.