नई दिल्ली। कफ सीरप समेत 112 दवाओं के सैंपल जांच में फेल मिले हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने सितंबर माह का ड्रग अलर्ट जारी किया है। इनमें एक कफ सीरप नकली मिला है। दिल, कैंसर, मधुमेह, हाई बीपी, दमा, संक्रमण जैसी बीमारियों की दवाओं के सैंपल फेल हुए हैं। केंद्रीय दवा प्रयोगशाला में 52 सैंपल फेल हुए। वहीं राज्य स्तर पर जांच में 60 दवाएं घटिया मिली हैं।

इन दवाओं को गुणवत्ता के एक या अधिक पैमानों पर विफल पाया गया। यह गुणवत्ता विफलता केवल उसी बैच तक सीमित है, जिसका परीक्षण किया गया। सैंपल फेल वाली सबसे ज्यादा 49 दवाएं हिमाचल में बनती हैं। गुजरात की 16, उत्तराखंड की 12, पंजाब की 11, मध्य प्रदेश में छह, सिक्किम, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश की तीन-तीन हैं। इनके अलावा कर्नाटक, महाराष्ट्र की दो-दो सहित बंगाल, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और जम्मू-कश्मीर की एक-एक दवा का सैंपल फेल मिला है। दो कफ सीरप हरिद्वार और हिमाचल के सिरमौर में बने हैं।

एक कफ सीरप बेस्टो-कफ ड्राई कफ फार्मूला की भी जांच की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राज्य नियामकों के सहयोग से इन दवाओं को बाजार से हटाने की कार्रवाई की जा रही है। हिमाचल के राज्य दवा नियंत्रक डा. मनीष कपूर के अनुसार कुछ दवाओं में बड़ी खामी है। इनके उद्योगों को कारण बताओ नोटिस जारी होंगे। सभी दवाओं का स्टाक वापस मंगवाया जाएगा।