नई दिल्ली : भारत के केंद्रीय दवा प्राधिकरण (DCGI) की विशेषज्ञ समिति (SEC) ने 12 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना टीके ‘कोर्बेवैक्स’ का आपात इस्तेमाल करने की मंजूरी देने की सिफारिश की।
सूत्रों का कहना है कि केंद्रीय दवा मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की कोरोना पर विषय विशेषज्ञ समिति ने बायोलाजिकल ई के आवेदन पर विचार विमर्श किया। और उन्होंने कुछ शर्तों के साथ मंजूरी देने की सिफारिश की। इस सिफारिश को अंतिम मंजूरी के लिए डीसीजीआइ को भेजा गया है।
डीसीजीआई ने पहले ही वयस्कों के लिए कोर्बेवैक्स के आपात आधार पर इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। यह 28 दिनों के अंतराल पर दो डोज की वैक्सीन है देनी होगी। 15-18 आयु वर्ग के 1.5 करोड़ किशोरों का पूर्ण टीकाकरण हुआ। अभी इसे टीकाकरण अभियान में शामिल नहीं किया गया है।