असम : असम पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए 1280 बोतलें की कफ सिरप के साथ ड्रग तस्कर को धर दबोचा। सोमवार को त्रिपुरा जाने वाले एक ट्रक से भारी मात्रा में मादक पदार्थ जब्त किया। मादक पदार्थ से भरे इस ट्रक को पुलिस ने करीमगंज जिले में पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि असम-त्रिपुरा से पकड़े गए ट्रक ड्राइवर की पहचान मुकेश यादव के रुप में हुई है। उसके पास से आठ कार्टून बरामद हुए हैं जिसमें 1280 कफ सिरप की बोतलें थी। इन कफ सिरप की कीमत बाजार में 6.50 लाख रुपए आंकी गई है।

चुराईबाड़ी पुलिस के प्रभारी ने कहा उन्हें इस संबंध में एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाही करते हुए असम-त्रिपुरा सीमा पर चुराईबाड़ी चौकी की पुलिस ने रविवार को चेकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका।  ट्रक को रोकने पर चेंकिग के दौरान पुलिस की टीम ने ट्रक से 1280 बोतल खांसी की दवाई बरामद की। पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के  मुताबिक ट्रक (कंटेनर) गुवाहाटी से आ रहा था और अगरतला की ओर जा रहा था। कंटेनर को रोकने के बाद, पुलिस ने जब इसकी तलाशी ली तो उसमें से कफ सिरप की 1280 बोतलों वाले आठ कार्टून बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि हमने इस मामले में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है और मुकेश यादव के रूप में पहचाने गए आरोपी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है और जब्त खांसी की दवाई का बाजार मूल्य लाखों रुपए है। सिरप की बोतलों की कीमत बाजार में करीब 6.50 लाख रुपये आंकी गई है। नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सबस्टेंस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है।  पुलिस को इस मामले में से जुड़े हुए अन्य लोगों की भी तलाश जारी है। आरोपियों की पहचान की जा रही है।