इंदौर। दवा निर्माण के लिए जरूरी ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही 13 दवा निर्माता कंपनियों को ऑक्सीजन मिलने जा रही है। कलेक्टर ने इन कंपनियों को राहत प्रदान करते हुए प्लांट संचालकों और वितरकों को निर्देश दिए हैं कि इन कंपनियों को ऑक्सीजन की सप्लाई करते रहें। बता दें कि पिछले दिनों जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे से अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो गई थी। इसके चलते उद्योगों को ऑक्सीजन सप्लाई करने पर रोक लगा दी गई थी। इस पर एमपी स्माल स्केल ड्रग मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिएशन ने बताया था कि दवा निर्माताओं द्वारा इंजेक्शन एवं एम्पुल की सीलिंग के लिए ऑक्सीजन का उपयोग किया जाता है। उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिलने से परेशानी हो रही है। इसके बाद कलेक्टर ने इन दवा कंपनियों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई जारी करने का आदेश दिया।