बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. चलाए गए अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
आरोपियों के कब्जे से एल्प्राजोलम के 1725 टैबलेट और ब्यूप्रोनोफाइन इंजेक्शन के 1013 एम्प्युल मिला है. इनकी कीमत 26,573 रुपये आंकी गई है.
आरोपी इसे कई गुना कीमत पर बेंचते थे. जब्त की गई दवाओं की कीमत 15 लाख से अधिक है.
पुलिस ने इस धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया एक आरोपी विवेक कुमार गुप्ता बिहार और दूसरा सैनिक श्रवण कुमार कुशवाहा सूरजपुर जिले का रहने वाले था.
तस्कर बिहार, उत्तरप्रदेश व झारखंड से नशीली दवा खरीदते है. यह बाजार के भाव से उन्हें पर्याप्त मात्रा में यह दवा मिल जाती है. इसके बाद ये नशेड़ियों को 15 से 16 गुना ज्यादा कीमत पर बेचते है.