नई दिल्ली। Cancer और ओज़ेम्पिक समेत 15 महंगी दवाएं सस्ती होने जा रही हैं। यूएस मेडिकेयर ने 15 बेहद महंगी और पॉपुलर प्रिस्क्रिप्शन दवाओं की कीमतें घ्टाने की घोषणा की है। यह कीमतें जनवरी 2027 से लागू होंगी। इससे लाखों बुज़ुर्ग अमेरिकियों को दवा खर्च में सीधी राहत मिलेगी।
Inflation Reduction Act के तहत Medicare को दी गई Negotiation Power का परिणाम हैं। इन 15 दवाओं पर ही 2024 में 5 मिलियन से ज्यादा मरीज निर्भर थे.
अमेरिका में हेल्थकेयर का खर्च कई सालों से लगातार बढ़ रहा था। खासकर कुछ ऐसी दवाएं, जिनके बिना मरीज का इलाज मुश्किल हो जाता है। अब सरकार ने पहली बार इतना बड़ा फैसला लिया है। लाखों बुजुर्ग मरीजों को दवाओं पर खर्च कम पड़ेगा और टैक्सपेयर्स को अरबों डॉलर की बचत होगी।
ये दवाएं सस्ती होंगी
- Ozempic, Wegovy (GLP-1 दवाएं, डायबिटीज और वजन कम करने में उपयोग)
- Xtandi, Pomalyst, Ibrance (कैंसर उपचार)
- Trelegy Ellipta, Breo Ellipta (सांस और फेफड़ों की दवाएं)
- Tradjenta, Janumet, Janumet XR (डायबिटीज की दवाएं)
- Austedo, Austedo XR (न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर)
- Linzess, Xifaxan (गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल दवाएं)
- Otezla, Calquence (विशेष इलाज वाली दवाएं)
सिर्फ 2024 में ही करीब 5 मिलियन Medicare मरीजों ने ये दवाएं इस्तेमाल की थीं। इसलिए इस बदलाव का असर बेहद बड़ा होने वाला है।










