संगरूर (पंजाब)। ग्लूकोज के दुष्प्रभाव से कई मरीजों की हालत बिगडऩे का मामला प्रकाश में आया है। स्थानीय सिविल अस्पताल में भर्ती 15 मरीजों में ग्लूकोज चढ़ाने के बाद हल्का दुष्प्रभाव हुआ। मामला संज्ञान में आने पर अधिकारियों ने दवाओं के एक खास बैच का भंडार वापस मंगाया है।

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव जी कुमार राहुल के अनुसार मातृ एवं शिशु वार्ड में मरीज भर्ती थे। सुबह उन्हें सलाइन दी गई और मरीजों ने एलर्जी की शिकायत की। इससे पूरे राज्य में सलाइन का सर्कुलेशन बंद करा दिया है। उन्होंने बताया कि दवा की जांच होने तक इसका इस्तेमाल न करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं और लापरवाही पाई जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।