भारत का जानी-मानी दिग्गज फार्मा कंपनी अरविंदो फार्मा 150 से अधिक देशों में अपनी दवा निर्यात करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Aurobindo Pharma Q1 Results) का ऐलान किया है।  कंसोलिडेटेड के आधार पर कंपनी का नेट प्रॉफिट 9.7 प्रतिशत उछाल के साथ 570.8 करोड़ रुपए रहा। रेवेन्यू में 9.9 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 6850.5 करोड़ रुपए का रहा।

रिजल्ट की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 6473 करोड़ रुपए और प्रॉफिट 505.9 करोड़ रुपए रहा था। बीते हफ्ते यह शेयर 863 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 886 रुपए और न्यूनतम स्तर 397 रुपए है। EBITDA बिफोर फॉरेक्स इनकम 19.3 प्रतिशत उछाल के साथ 1151.4 करोड़ रुपए रहा।  EBITDA मार्जिन 134 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 16.8 प्रतिशत रहा। EBITDA बिफोर रिसर्च एंड डेवलपमेंट 20.7 प्रतिशत उछाल के साथ 1539 करोड़ रुपए रहा। मार्जिन 202 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 22.5 प्रतिशत रहा।

बता दें कि अरविंदो फार्मा देश की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। ये 150 देशों में दवा का निर्यात करती है। साल 1986 में कंपनी की स्थापना हुई थी और लिस्टिंग 1992 में इसकी लिस्टिंग हुई थी। कंपनी का 90 प्रतिशत रेवेन्यू इंटरनेशनल बिजनेस से आता है।

 

ये भी पढ़ें- स्वरुपगंज में नशीली दवा के 7 हजार कैप्सूल बरामद