बिहार के मुजफ्फरपुर के मीनापुर प्रखंड में 17 अवैध नर्सिंग होम पर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि जांच टीम द्वारा प्रखंड में जो भी नर्सिंग होम संचालित हैं उन्हें 48 घंटे के भीतर सभी कागजात जमा करने के लिए कहा गया था।

इसके बाद तय सीमा के अंतर्गत अब तक नहीं जमा कराए हैं। ऐसे में इन नर्सिंग होम को अवैध घोषित करते हुए कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया की जा रही है। इन नर्सिंग होम पर यह कार्रवाई की जा रही है।

उनमें है सत्ता मेडिकल नर्सिंग होम, डॉक्टर कमलेश मानव सेवा सदन, मां विंध्यवासिनी सेवा सदन, जानकी सेवा नर्सिंग होम, मानव सेवा सदन हॉस्पिटल, जय गुरुदेव नर्सिंग होम, राजा क्लिनिक, मां मनोकामना अल्ट्रासाउंड, एचडी नर्सिंग होम, सुरक्षा नर्सिंग होम, गोल्ड अस्पताल शनिचरा समेत 17 नर्सिंग होम पर कार्रवाई की बात समाने आ रही है।

इस बारे में सीएससी प्रभारी ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में से संचालित नर्सिंग होम की भी अभियान चलाकर सघन जांच की जाएगी।