छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ पुलिस ने नशे पर नकेल कसते हुए 2 हजार नशीली दवाएं जब्त की है। इसके साथ ही पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

दोनों तस्कर ग्राहक की तलाश में थे। तलाशी लेने पर उनके पास से 2012अल्फाजोलम डिटीक्लोमीन नामक दवाई जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस को जानकारी मिली थी कि नशीली दवाओं के साथ दो तस्कर आ रहे हैं, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चेकिंग अभियान चलाया और दोनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर वह लोग यह दवा लाते कहां से हैं।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान भिलाई निवासी राहुल श्रीवास्तव और दुर्ग निवासी शैलभ शर्मा के रूप में हुई है।