नई दिल्ली
सरकार चालू वित्तवर्ष के अंत तक देश भर में 200 नए जन औषधि जेनेरिक दवा स्टोर्स खोलने की योजना बना रही है। यह जानकारी गत दिवस को संसद को दी गई।
रसायन एवं उर्वरक राज्यमंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया, सरकार 200 नए जन औषधि स्टोर्स शुर करने का प्रयास कर रही है। 10 दिसंबर 2015 की स्थिति के अनुसार देश में 112 जन औषधि स्टोर्स परिचालन में थे। अहीर ने कहा कि देश में जन औषधि स्टोर्स की स्थापना में देरी के लिए कई तत्व जैसे कि प्रदेश औषधि प्राधिकार से लाइसेंस प्राप्त करने में होने वाली देरी, प्रदेश सरकार के समर्थन पर अत्यधिक निर्भरता, आपूर्ति श्रृंखला का प्रबंधन इत्यादि तत्व जिम्मेदार हैं।