नई दिल्ली। दवा दुकानदारों के 27 ठिकानों पर छापेमारी कर 204 सैंपल लिए हैं। यह कार्रवाई ड्रग्स कंट्रोल विभाग ने भागीरथ पैलेस में की। अवैध ड्रग्स कारोबार के खिलाफ एक स्पेशल इंस्पेक्शन और एनफोर्समेंट ड्राइव चलाई गई। टीम ने सिरप, दवाइयों, कॉटन और सर्जिकल आइटम के 204 सैंपल लिए हैं। अवैध रूप से मेडिकल उपकरण बेचने पर एक दुकान पर केस दर्ज किया है। दस से ज्यादा दवा फर्मे ड्रग्स नियमों का उल्लंघन करती मिलीं। इनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह के निर्देश पर यह ड्राइव चली। सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
स्वास्थ्य सेवा महानिदेशालय ने समिति गठित की है। इसके तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, स्कूल हेल्थ क्लीनिक, मोबाइल हेल्थ क्लीनिक आदि का औचक निरीक्षण किसा जाएगा। इस संबंध में महानिदेशालय ने आदेश जारी किया है। निदेशालय ने चार सदस्यों की समिति गठित की है। समिति को प्रति माह कम से कम दो निरीक्षण करने होंगे। छह माह का निरीक्षण कार्यक्रम अग्रिम रूप से प्रस्तुत करना होगा।










