फतेहाबाद (हरियाणा)। पुलिस ने बाइक सवार युवक को 2300 प्रतिबंधित नशीली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीआईए प्रभारी विनोद कुमार के अनुसार उनकी टीम ने नए बस स्टैंड के पास गश्त के दौरान बाइक सवार एक युवक को देखा। वह युवक पुलिस को देखकर वापस मुडऩे लगा। उसके वापस मुड़ते समय बाइक के हैंडल पर टंगे एक पॉलीथिन से गोलियों के दो-तीन पत्ते नीचे गिर गए। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी को काबू कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम रिंकू निवासी धमतान साहिब जिला जींद बताया। पॉलीथिन की जांच करने पर उसमें ट्रोमाडोल व एप्राजॉलेम की 2300 गोलियां मिली। पुलिस ने इन दवाओं को लेकर ड्रग इंस्पेक्टर से बातचीत की। ड्रग इंस्पेक्टर ने कहा कि उक्त गोलियों का इस्तेमाल नशे के तौर पर किया जाता है। इन दवाओं को रखना मादक पदार्थ अधिनियम का उल्लंघन है। इस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। जांच अधिकारी एसआई बलदेव राज ने बताया कि आरोपी को कोर्ट मे पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि इससे जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सके।