बक्सर। अवैध प्राइवेट अस्पतालों पर रेड के दौरान अब तक 29 सील किए जा चुके हैं। जिला प्रशासन की इस कार्रवाई में अवैध क्लिनिक संचालकों द्वारा समुचित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इसके बाद इन्हें सील कर दिया गया।
जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने बताया कि अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम, अस्पताल और जांच केंद्रों के विरुद्ध कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देशित किया है कि कार्रवाई की जद में आने वाले सभी अस्पतालों की निगरानी करेंगे। जांच में अवैध पाए गए सभी अस्पतालों के खिलाफ केस दर्ज करवाया जा रहा है। इटाढ़ी में पांच अस्पताल जनता क्लीनिक, सोनपा हास्पीटल, जेके सिन्हा क्लिनिक, वीरभद्र संकट मोचन हास्पीटल और लाइफ हेल्थ केयर, राजपुर में चार हॉस्पिटल पलक अस्पताल, सीमा क्लीनिक, जय गुरुदेव अस्पताल और मां सरस्वती शिशु क्लिनिक को सील किया गया।
इनके अलावा, चौसा प्रखंड में उषा अस्पताल, इसापुर, डुमरांव में सत्यम सेवा सदन चाइल्ड केयर सेन्टर, लालगंज कड़वी स्टेशन रोड के पास आरपी अस्पताल, बिजली ऑफिस के सामने दुर्गा हॉस्पिटल को सील किया गया था।
वहीं, ब्रह्मपुर प्रखंड के रघुनाथपुर में विश्वनाथ हास्पीटल, आर्या आयुष क्लिनिक, एमएस हास्पीटल, और दृष्टि आंख अस्पताल, चौगाईं में निदान नर्सिंग होम और लाइफ केयर नर्सिंग होम, सिमरी में डा. एम कलामुद्दीन क्लिनिक को सील करते हुए प्राथमिकी कराई गई थी।
सात अस्पताल सील किए
जिला मुख्यालय के प्रकाश यूरो स्टोन एवं किडनी केयर, जय माता दी चिकित्सालय, डुमरांव प्रखंड के कोरानसराय स्थित. पासवान क्लिनिक, डॉ. धर्मवीर अस्पताल, डॉ. नंद लाल तिवारी हास्पीटल, सिमरी प्रखंड के नियाजीपुर स्थित पूजा मेडिकल (दुर्गा क्लिनिक) और पीके सरकार (बंगाली क्लिनिक) को सील किया गया है।