सूरजपुर। बसदेई पुलिस ने अवैध नशीली दवाइयों का जखीरा जब्त कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं प्रकरण में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया गया है। बरामद की गई नशीली दवाइयों की कीमत 3.60 लाख रुपए बताई गई है।
सूरजपुर सीएसपी डीके सिंह ने बताया कि जिले के पुलिस कप्तान जीएस जायसवाल के द्वारा जिले के समस्त थाना और चौकियों को निर्देशित किया गया था कि नशीली दवाइयों के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। इसके लिए चलाए गए अभियान के तहत बसदेई पुलिस चौकी प्रभारी सुनील सिंह को सूचना मिली थी कि सिल्वर कलर की मारुति ओमनी कार में भारी मात्रा में नशीली दवाइयों का जखीरा डाल्टनगंज से ग्राम सिरसी में बिक्री के लिए आ रहा है। उसकी धरपकड़ के लिए पुलिस कप्तान से मार्गदर्शन लेकर कार्रवाई की गई और घेराबंदी करने के बाद सिल्वर कलर की मारुति ओमनी क्रमांक जेएच 01 डीडी 8612 को धर दबोचा। इस वाहन में 1200 नग आनरेक्स नशीली कफ सिरप 10 पेटियों में बंद थी और उसकी बाजारी कीमत तीन लाख 60 हजार रुपये बताई गई है। इसे बरामद कर लिया गया है। इस मामले में कार में सवार राही खान ग्राम सिरसी बसदेई, सलीम अंसारी निवासी बिशुनपुरा चौनपुर डाल्टनगंज और इमरान अंसारी थाना भवनाथपुर गडवा को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध धारा 21 बी एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपितों द्वारा झारखंड से नशीली दवाइयां लाई गई थी। इस अवैध कारोबार में शामिल आरोपितों ने धंधे में शामिल कुछ और लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हंै। पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।