हैदराबाद (तेलंगाना)। दवा कंपनी सिगाची इंडस्ट्रीज के प्लांट में हुए भीषण विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढक़र 34 हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 31 शवों को मलबे से निकाला गया और तीन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बचाव अभियान का अंतिम चरण अभी भी जारी है।
यह है मामला
जिला पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बताया कि पटानचेरु स्थित सिगाची केमिकल्स प्लांट में रूटीन ऑपरेशन्स के दौरान एक रिएक्टर में अचानक विस्फोट हो गया था। इस विस्फोट के बाद फैक्ट्री परिसर में भीषण आग लग गई, जिससे अफरातफरी मच गइ।
आपातकालीन टीमों को तुरंत मौके पर भेजा गया। यह विस्फोट अचानक हुआ, जिससे श्रमिकों को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे के वक्त फैक्ट्री में करीब 150 कर्मचारी मौजूद थे और इनमें से 90 कर्मचारी विस्फोट के स्थान पर थे। हादसे के कारणों की जांच शुरू हो गई है। फिलहाल प्लांट को हुए नुकसान की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।