सोलन (हिमाचल प्रदेश)। हिमाचल प्रदेश में 40 फार्मा कंपनियों द्वारा फर्जी बिलों के जरिए 25 करोड़ का फ्रॉड करने का मामला सामने आया है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र मुख्यालय परवाणु ने 40 फार्मा उद्योगों द्वारा फर्जी बिलों पर कच्चे माल की खरीद कर करीब 25 करोड़ रुपए के जीएसटी की चोरी के मामले को पकड़ा है। हैरानी की बात ये है कि इन उद्योगों में कच्चा माल पहुंचा ही नहीं, जबकि करोड़ों रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट कर दिया। नियम अनुसार कच्चा माल पहुंचने पर ही इनपुट टैक्स क्रेडिट होता है। राज्य कर एवं आबकारी विभाग दक्षिण प्रवर्तन क्षेत्र मुख्यालय परवाणु के संयुक्त आयुक्त यूएस राणा के अनुसार प्रदेश में इस प्रकार के फर्जीवाड़े का पहली बार खुलासा हुआ है। इन उद्योगों की 140 करोड़ रुपए की टर्नओवर है। इसके बावजूद ये उद्योग जीएसटी का चूना लगा रहे हैं।