हनुमानगढ़ (राजस्थान)। पुलिस ने चूना फाटक के पास एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4730 नशीली टेबलेट और कैप्सूल बरामद किए हैं। इस संबंध में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जंक्शन सीआई धीरेंद्र सिंह शेखावत के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि चूना फाटक के पास नशीली दवा की खेप लाई गई है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए राजेंद्र पुत्र ओमप्रकाश ओड निवासी आरसीपी कॉलोनी जंक्शन को शिव मंदिर रोड पर 3750 टेबलेट ट्रामाडोल एवं 980 पॉरवोरिन स्पास सहित गिरफ्तार किया। आरोपी से पूछताछ में यह जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वह नशीली दवा कहां से लाकर किसको सप्लाई करता था। गौरतलब है कि पिछले चार सालों में 10 लाख से अधिक नशीली गोलियां-कैप्सूल पकड़े जा चुके हैं। पुलिस की निरंतर कार्रवाई के बाद भी नशीली गोलियां सप्लाई हो रही हैं। इसमें पुलिस का मुख्य सप्लायर तक नहीं पहुंचना बड़ा कारण रहा है।