पूर्णिया: जिले में नशीली पदार्थों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है1इसी क्रम में एसपी के निर्देश पर मधुबनी टीओपी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कोडिनयुक्त सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने लगभग पांच हजार कोडिनयुक्त सिरप की बोतल के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने एक बोलेरो पिकअप व एक हुंडई कार भी जब्त की है।

पुलिस ने सौ एमएल के 4960 बोतल कोडिनयुक्त कप सिरप के साथ सभी तस्करों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी हजारीबाग का रहने वाला है।आरोपियों की पहचान विद्यानंदन महलदार व मनोज कुमार उर्फ छोटू के रूप में हुई है।

पुलिस ने एक बोलेरो को रोकते हुए कोडिनयुक्त सिरप बरामद किया है। वहीं गाड़ी में सवार दो युवक भागने की तलाश में थे, जिसमें से एक को पुलिस ने दबोच लिया।गाड़ी की तलाशी लेने के बाद 4960 बोतल कोडीन युक्त अवैध कफ सिरप बरामद किया गया।