भागलपुर (बिहार)। अस्पताल से दवाइयां चुराते हुए बीएससी नर्सिंग के पांच छात्र अरेस्ट किए गए हैं। सभी आरोपी मायागंज अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे। इनमें से एक नर्सिंग का छात्र जहां मां सावित्री इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस एंड हॉस्पिटल का है तो चार बीएससी नर्सिंग कॉलेज जेएलएनएमसीएच के हैं। बरामद दवाओं को अस्पताल प्रशासन ने जब्त कर लिया है। वहीं इन छात्रों के खिलाफ कार्रवाई के लिए नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य को पत्र लिखा गया है।

मेडिसिन के दवा वितरण केंद्र पर लगी थी ड्यूटी

मायागंज अस्पताल के ओपीडी बिल्डिंग में मेडिसिन विभाग का दवा वितरण केंद्र संचालित है। यहीं पर बीएससी नर्सिंग कॉलेज की नर्सिंग छात्रा अदिती कुमारी, आराध्या रानी, अंकित राज, अभय कुमार व अभय कुमार की बतौर इंटर्न ड्यूटी लगी थी। केंद्र की सिस्टर इंचार्ज सबिता कुमारी ने बताया कि दवा वितरण से दवा चोरी की लगातार शिकायत मिल रही थी।

मंगलवार को अपराह्न ये पांचों इंटर्न अपने-अपने बैग में दवा भर रहे थे। ये नजारा देख वहां पर तैनात स्टाफ नर्स सोनी कुमारी ने केंद्र का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया और इसकी सूचना सिस्टर इंचार्ज सबिता कुमारी को दी। मौके पर पहुंची सबिता कुमारी ने पांचों नर्सिंग के इंटर्न छात्रों के दवा से भरे बैग व चार का आईकार्ड कब्जे में लिया। पांचों को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार के पास ले गई।

यहां पर बीएमएसआईसीएल के पदाधिकारी ने अधीक्षक को इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही। इसके बाद अस्पताल अधीक्षक ने बरामद दवाओं को कब्जे में ले लिया। मायागंज अस्पताल भागलपुर अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने बताया कि पांचों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिए प्राचार्य को पत्र लिखा जाएगा।