दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली से पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल सेल ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जिनसे 6 लाख से ज्यादा नशीली दवाएं जब्त की है। इनकी कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस बरामद की गई नशीली दवाएं अलग-अलग किस्म की ड्रग्स हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक दिल्ली एयरपोर्ट से कार्गो पार्किंग से चार लोग इस खेप को लंदन ले जाने की तैयारी कर रहे थे। ये चारों ही आरोपी कोरियर की सेवा देते हैं। इतनी बड़ी मात्रा में मिली नशीली दवाओं के बाद ऐसी संभावना जताई जा रही है कि नशीली दवाओं का बड़ा नेटवर्क फैला हो।