कोलकाता। खांसी ठीक करने की दवा फेनसिडिल का नशे के लिए धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहा है। पड़ोसी देश बांग्लादेश में इस नशे का कहर इन दिनों बहुत आम है। गरीब तबका इसका उपयोग नशे के लिए कर रहा है। बता दें कि बांग्लादेश में शराब पर प्रतिबंध है। बॉर्डर के अधिकारियों ने फेनसिडिल की तस्करी को बड़ी चिंता बताया है। उन्होंने भारत से आने वाले तस्करी के सामनों की जो लिस्ट बनाई है, उसमें सबसे ऊपर इसे रखा है। उनकी बात से बीएसएफ के अधिकारी भी सहमति जताते हैं। वे कहते हैं कि संबंधित सरकारों को सूचित भी किया गया है। खतरनाक ट्रेंड यह सामने आ रहा है कि अब इन दवाओं को छुपकर बनाने के लिए सीमा से सटे इलाके ही लोकल फैक्ट्री भी बन गए हैं। भारत से तस्करी होने वाली फेनसिडिल की बोतल बांग्लादेश में 1000 रुपये तक में बिकती है। यहां इसकी कीमत महज 50 रुपये है। कई घर इस लत के कारण बर्बाद हो रहे हैं। हालत यह है कि सीमा से सटे इलाकों में इसकी लत छुड़ाने के लिए खास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके पीडि़तों को पुनर्वास केंद्र में रखा जा रहा है।