सांचौर : राजस्थान में औषधि नियंत्रण अधिकारियों की टीम ने सांचौर में एक दुकान से भारी मात्रा में प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किया है। पुलिस ने 800 प्रतिबंधित इंजेक्शन जब्त कर लिया है। इस कीमत 50 हजार रूपये आंकी जा रही है।

यह प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन पशुओं में अधिक दुग्ध निकालने के लिए इस्तमाल होता है। औषधि नियंत्रण अधिकारी दिनेश सुथार व सायरो बानो ने सांचौर शहर के हाडेचा रोड पर संचालित गुजरात सेल्स कॉर्पोरेशन पर पुलिस दल के साथ दबिश दी।

उस दौरान अनाज व मसालों के बोरो के बीच 4 कर्टन मिले, जिसकी तलाशी लेने पर सभी कर्टन में 100, 150 व 200 एमएल की लगभग 800 बोतलें मिली। टीम ने मालिक रियाज हुसैन व सेल्स मैन शाहनवाज के विरुद्ध सांचौर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है