नई दिल्ली : यूएई की एक 60 वर्षीय महिला के बहुत बड़ा ब्रेस्ट होने के कारण दिल्ली के एक अस्पताल में सर्जरी की गई। यह सर्जरी लगभग साढ़े पांच घंटे तक चली।

पिछले 30 सालों से महिला बेहद परेशानी भरी जिंदगी जी रही थी। महिला ने दिल्ली के एक अस्पताल के डिपार्टमेंट ऑफ प्लास्टिक एंड कॉस्मेटिक सर्जरी के डॉ. राजीव बी. आहूजा, सीनियर कंसलटेंट से दो महीने पहले संपर्क किया था।

डाक्टर के मुताबिक, महिला को चलने में परेशानी और गर्दन में दर्द आदि जैसी समस्याओं से जूझना पड़ रहा था।
सर गंगा राम अस्पताल के डॉ. राजीव बी. आहूजा ने बताया कि, गिगेंटोमैस्टिया’ एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी है जहां स्तन बहुत अधिक बढ़ जाते हैं

इस तरह की बीमारी ज्यादातर हार्मोन के प्रति अत्यधिक संवेदनशीलता के कारण होता है। कई बार गर्भावस्था के बाद स्तन वापस सामान्य आकार में नहीं आते हैं। डाक्टरों के मुताबिक, इस तरह के अधिकांश मामलों में सर्जरी बिना निप्पल, एरोला ग्राफ्टिंग के साथ स्तन का कुछ हिस्सा अलग करके होता है ।

सर्जरी के दौरान डॉक्टरों ने लेफ्ट साइड से 1.3 किलोग्राम स्तन टिश्यू और राइट साइड से 1.4 किलोग्राम टिश्यू को हटा दिया। महिला की सर्जरी सफल होने के बाद उन्हें अस्पताल से तीन दिन बाद छुट्टी दे दी गई।