राजस्थान के कोटपुतली में विरानगर थाना पुलिस ने नशीली दवा सप्लाई करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। विराट नगर थाना अधिकारी प्रकाश सिंह ने बताया कि बगरू थाना पुलिस ने भाबरू थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए आरोपी अरुण कुमार के पास से 600 ट्रामाडोल नशीले कैप्सूल बरामद किए।

आरोपी के खिलाफ जिस पर एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी। सूचना पर पुलिस ने नशीली दवा सप्लाई करने के आरोप में थाना प्रागपुरा निवासी विक्की (31) को गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ कर गहनता से जांच की जा रही है। जिससे नशे के कारोबार में लिप्त और भी आरोपियों को पकड़ा जा सके।

इससे पहले स्वरूपगंज में पुलिस ने कस्बे में पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए नशीली दवा की एक बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस ने सुभाष सर्किल स्थित एक दुकान पर नशीली दवा ट्रामाडोल के 7 हजार कैप्सूल बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें- आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत मरे हुए लोगों पर खर्च हुए 6.9 करोड़ रुपए खर्च