होशियारपुर (पंजाब)। पुलिस ने विशेष जांच अभियान के तहत रमन कुमार पुत्र सुरेन्द्र कुमार को 65 डिब्बे प्रतिबंधित दवा सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। एसएचओ इंस्पेक्टर गोबिन्द्र कुमार बंटी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि घंटाघर चौक के साथ लगते सरकारी स्कूल के पीछे एक स्कूटर सवार संदिग्ध हालत में घूम रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी को रोककर उसके सामान की तलाशी ली। उसके पास से 65 डिब्बे प्रतिबंधित दवा के बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी रमन कुमार ने पूछताछ में बताया कि वह शांति नगर बजवाड़ा का रहने वाला है और दर्जी का काम करता है। आरोपी रमन कुमार प्रतिबंधित दवा कहां से लेकर आया व किसे आपूर्ति करनी थी, इसे लेकर पुलिस फिलहाल पूछताछ कर रही है। आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड में पूछताछ की जाएगी।