एटा (उप्र)। 7 फार्मासिस्ट फर्जी तरीके से अधिक वेतन लेते हुए पकड़े गए हैं। अब इनसे वसूली की जाएगी। इस मामले की जानकारी सीएमओ को हुई तो उन्होंने सभी फार्मासिस्ट को नोटिस जारी कर सर्विस बुक मंगवाई हैं।

यह है मामला

सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि सात फार्मासिस्ट ने साल 2015-2017 तक फर्जी तरीके वेतन अधिक ले लिया। इनमें जितेंद्र राव, अनिल कुमार, लक्ष्मीकांत शर्मा, आदेश कुमार, सतेंद्र, शिवसरन, और नवीन गुप्ता शामिल हैं। उन्होंने फर्जी शासनादेश लगाकर ऐसा किया। मामला संज्ञान में आने पर सभी फार्मासिस्ट को वसूली के लिए नोटिस जारी किया है। इसमें विभाग के कुछ अधिकारियोंं की भी मिलीभगत है। उधर, फार्मासिस्ट इस नोटिस को लेकर हाईकोर्ट पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि वेतन विसंगति के कारण वेतन अधिक मिला है।