दमोह/म.प्र.: अब यदि कोई डॉक्टर मरीज को जेनेरिक दवा लिखेगा तो मरीज को वह दवा बाजार से 80 फीसदी कम दाम पर मिलेगी। इसके लिए जिला अस्पताल परिसर में औषधि केंद्र चालू किया जा रहा है, जिसका संचालन रोटरी क्लब के माध्यम से होगा। क्लब सदस्यों की मानें तो तो 100 रुपए की दवा सीधे 20 रुपए में मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन औषधि योजना को फलीभूत करने के लिए यह कदम उठाया है। योजना के तहत 16 अलग-अलग बीमारियों की करीब 700 से भी ज्यादा दवाएं कम दामों पर उपलब्ध होंगी। जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र पर यह सेवाएं अतिशीघ्र शुरू होने वाली है। शासन द्वारा लागू की गई ये योजना सिर्फ गरीबों के लिए नहीं है बल्कि सामान्य नागरिक भी इस मेडिकल स्टोर्स से दवाएं खरीद सकता है।

केंद्र सरकार की इस योजना के तहत कोई भी बी फार्मा और डी फार्मा डिग्रीधारी व्यक्ति(डॉक्टर्स और रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर्स के अलावा) जन औषधि केंद्र खोलने के लिए अप्लाई कर सकता है। जरूरी है आपके पास कम के कम 120 वर्ग फीट जगह हो। स्टोर में एक कंप्यूटर, बिल प्रिंटर, इंटरनेट कनेक्शन और रेफ्रिजरेटर रखना भी अनिवार्य है। दवाओं का पूरा स्टॉक सरकार द्वारा मुहैया करवा जाएगा। सस्ते इलाज के साथ-साथ जनऔषधि केंद्र फार्मा क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्याओं को भी दूर करेंगे।