महासमुंद (छ.ग.)। पुलिस टीम ने अवैध रूप से कफ सिरप ले जाते तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कफ सिरप की 95 पेटी भी बरामद की गई हैं। जानकारी अनुसार पुलिस राष्ट्रीय राजमार्ग एवं टोल नाका पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक क्रमांक ओडी 09एफ 5384 में कफ सिरप भरा हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सराईपाली से आ रहे ट्रक को रुकवाया। वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक से 95 पेटी कफ सिरफ बरामद हुई। बरामद सिरप की कीमत 16,03,600 रुपए बताई गई है। ट्रक में सवार दो लोगों विजय साहा और विरंची तराल ने कफ सिरप से संबंधित कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किए। उन्होंने कफ सिरफ को डूमरतराई के दवा व्यवसायी सुरेश रमानी का बताया। व्यवसायी से पूछताछ के दौरान फरार आरोपी दिनेश अग्रवाल एवं लक्ष्मी नारायण अग्रवाल को माल बेचना स्वीकार किया। यह तीनों चेंकिग नाका से पहले अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले थे। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध नारकोटिक्स एक्ट की धारा 21 के तहत कार्रवाई की गई। इन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।