साहवा, चुरु (राजस्थान)। पुलिस ने नशीली दवाओं की खेप के साथ कार सहित आरोपी को गिरफ्त में लेकर न्यायालय में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर सौंपा है। जांच अधिकारी रायसिंह ने साहवा थाने में पहुंचकर आरोपी प्रगटसिंह से पूछताछ की। नशीली दवाएं लाने के लिए काम में ली कार व उसमें मिली नम्बर प्लेटों का निरीक्षण किया। इसके बाद तारानगर ले जाकर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जिसे रिमांड पर लिया गया है।
गौरतलब है कि साहवा पुलिस ने कार में सवार युवक को नशीली दवाओं का परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया था। आरोपी ने नशीली दवाओं की तश्करी के लिए उपयोग में ली गई कार के सामने की नंबर प्लेट, सफेद रंग की पर्सनल गाड़ी की तथा पीछे की नम्बर प्लेट पीले रंग की टैक्सी परमिट की लगा रखी थी। कार में उसी नंबर की दो साधारण नंबर प्लेट तथा एक राजस्थान सरकार लिखी लाल रंग की नंबर प्लेट छुपा कर रखी थी। नशीली दवाओं के साथ साहवा पुलिस की गिरफ्त में आया प्रगटसिंह व उसका एक फरार साथी श्रवण नायक निवासी श्रीनगर हनुमानगढ़ टाउन हनुमानगढ जंक्शन न्यायालय में गत वर्षों पहले हुई हत्या में वांछित हैं जो वर्तमान में जमानत पर हैं। प्रगटसिंह के कब्जे से जब्त किए इन 96 हजार कैप्सूलों की थोक भाव में कीमत करीब साढ़े 3 लाख रुपए बताई जा रही है जो इन्होंने तारानगर से खरीदे थे। इन दवाओं को आरोपी रिटेल में 7 से 8 लाख रुपए तक बेचने वाले थे।