नई दिल्ली। एम्स के नर्सिंग कर्मचारी वेतन व अन्य सुविधाओं को लेकर आठ अगस्त को प्रदर्शन करेंगे। नर्सिंग कर्मचारी एम्स से लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के आवास तक पैदल मार्च कर प्रदर्शन करेंगे। एम्स के नर्सेज यूनियन के अध्यक्ष हरीश काजला का कहना है कि मंत्रालय को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इसलिए स्वास्थ्य मंत्री के आवास तक पैदल मार्च करने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि एम्स के नर्सिंग कर्मचारियों से जुड़ी पांच मांगें लंबित हैं। एम्स प्रशासन से जवाब मिलता है कि उसने मंत्रालय से मांगों को पूरा करने की अनुशंसा की है, इसलिए हम चाहते हैं कि एम्स व मंत्रालय के अधिकारी साथ बैठकर मामले का हल निकालें। उन्होंने कहा कि सातवां वेतन आयोग लागू होने के बाद एम्स प्रशासन ने फैकल्टी व नर्सिंग कर्मचारियों को विशेष वेतनमान देने के लिए मंत्रालय से अनुशंसा की थी। उन्होंने कहा कि मंत्रालय ने कमेटी बनाकर उपनर्सिंग अधीक्षक के पदों को खत्म कर दिया है। इसके अलावा सहायक नर्सिंग अधिकारी के पद को नीचे के ग्रेड में डाल दिया गया है। इसे वापस लेने की मांग भी लंबित पड़ी है।